पुलवामा हमले में शहीद जवानों के लिए विभिन्न स्थानों पर हुई श्रद्धांजलि सभा

  • 3 years ago
शाजापुर। 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए कई शहरवासियों ने उनकी शहादत को सलाम किया। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। नवीन काॅलेज परिसर में रविवार को एनएसयूआई द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अंकित अंबावतिया ने कहा कि आपके बलिदान के लिए हम हमेषा आपके ऋणी रहेंगे। आतंकियों ने 40 सपूतों को अपनी कायराना हरकत का षिकार बनाया था। यह बात आज हर देषवासी के जहन में ताजा है। इस दौरान सभी ने शहीदों की याद में दो मीनिट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर महाविद्यालय अध्यक्ष सुरेंद्र गुर्जर, षिव गुर्जर, अर्जुन चांदना, प्रखर दवे, देवकरण कराड़ा, संजू गुर्जर, रोहित आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार दुपाड़ा रोड स्थित रिटायर सैनिक व आर्मी कोचिंग के विद्यार्थियों ने भी शहीदो को पुष्प अर्पित कर इनकी शहादत को याद किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने दो मीनिट का मौन रख इनकी आत्मा की शांति की भी कामना की।