PM Modi saw Chennai test match by helicopter, Shares Chepauk Pic| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Prime Minister Narendra Modi during his visit of Chennai, where he is slated to open a series of infrastructure projects, took to Twitter to share an aerial picture of the MA Chidambaram Stadium - popularly called the Chepauk - amid the ongoing second Test between India and England on Sunday. "Caught a fleeting view of an interesting test match in Chennai," PM Modi wrote along with the picture of the stadium, adding a bat-and-ball emoji as well as flags of India and England.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहा टीम इंडिया की स्तिथि काफी ज्यादा मज़बूत नज़र आ रही है। अपने चेन्नई दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का लुत्फ़ उठाया लेकिन स्टेडियम में पहुंच कर नहीं बल्कि हेलीकाप्टर में बैठ कर। जी हां आपने बिलकुल सही सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हेलीकाप्टर की सवारी के दौरान इस गज़ब के मैच का लुत्फ़ उठाया।

#INDvsENG #ChennaiTest #PMNarendraModi