रामलीला में कलाकार कर रहे भगवान राम के जीवन चरित्र को प्रदर्शित, धर्ममय हुआ माहौल
  • 3 years ago
शाजापुर। शुजालपुर में इन दिनों माहौल धर्ममय बना हुआ है। यहां रामलीला मंडल के कलाकार भगवान राम के जीवन चरित्र का बड़े ही रोचक और मार्मिक ढंग से रामलीला के माध्यम से प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसे देखने के लिए हर दिन बड़ी संख्या में दर्शक भी पहुंच रहे हैं। वीर हनुमान मंदिर पर चल रही रामलीला में सीता स्वयंवर में भगवान राम ने धनुष तोड़ा और राम सीता का विवाह हुआ। रामलीला के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश के रंगकर्मियों ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया। आज रविवार को राम राज्याभिषेक की तैयारी के साथ ही राम वनवास के दृश्यों का मंचन होगा। रामलीला में उत्तर प्रदेश के 25 रंगकर्मियों द्वारा धर्म प्रचारक रामलीला मंडल के साथ श्री विचित्र वीर हनुमान मंदिर प्रांगण में दी जा रही रामलीला महोत्सव की प्रस्तुति दी जा रही है।
Recommended