COVID-19 Vaccination: देशभर में Vaccine की दूसरी ख़ुराक देना शुरू, जानें पूरा Update|वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
India recorded 12,137 fresh Covid-19 cases of the coronavirus disease (Covid-19). The country reported a net reduction of 4,984 in active coronavirus cases to bring its count down at 138,253. India’s share of global active coronavirus cases now stands at 0.56 per cent (one in 179). The caseload tally stands at 10,892,550. The country continues to be second-most-affected globally, and ranks 17th among worst-hit nations by active cases.

देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आज 29 वां दिन है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना टीके की दूसरी खुराक देनी शुरू कर दी गई है. जिस स्वास्थ्यकर्मी ने 28 दिन पहले कोराना टीके की पहली खुराक ली थी उसे ही दूसरी खुराक दी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार शाम छह बजे तक कुल 80,52,454 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया है। इनमें से 59,35,275 खुराक स्वास्थ्यकर्मियों को दी गई है, जबकि 21,17,179 खुराक फ्रंट लाइन वर्कर्स को दी गई है. वहीं विशेष रूप से शनिवार की बात की जाए तो आज मात्र 84,807 लोगों को टीका लगाए गए हैं.

#Coronavirus #Covid-19 #OneindiaHindi

Recommended