Pune: Kitchen Waste से ऐसे बनाएं Gas, Cylinder खरीदने की जरूरत नहीं । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Team of youngsters from Pune is running unique initiative to convert kitchen waste into cooking gas. Special machinery has been installed at around 220 places across the city to run the process. The system recycles waste and generates biogas.

रसोई गैस के बढ़ते दामों से राहत पाने के लिए एक ईजी सा ऑप्शन है, इससे आपको सस्ती ही नहीं बल्कि मुफ्त की गैस मिल सकती है। इसके लिए गोबर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आपके किचन का कचरा ही इसके लिए काफी होगा। रसोई कचरे को रसोई गैस में बदलने के लिए पुणे के युवाओं की टीम ने ये अनूठी पहल की है।पुणे के एक इंजीनियर प्रियदर्शन सहस्त्रबुद्धे ने वायु नाम का बायोफ्यूल प्लांट तैयार किया है जिससे किचन के कचरे से रसोई गैस बनाने में मदद करता है.

#Kitchen​ #Pune​ #Maharashtra​ #CookingGas​ #Machinery

Recommended