Uttarakhand glacier burst: 72 घंटे बाद भी जारी है जिंदगियों को बचाने की जद्दोजहद | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
With more than two days since the flash flood struck Chamoli district of Uttarakhand, hopes of finding any more survivors at the Tapovan and Rishi Ganga power project sites dimmed as rescue agencies recovered six more bodies on Tuesday. So far, 32 bodies have been recovered in the region, with over 170 people still missing.

चमोली में पिछले 72 घंटे के बाद भी आर्मी, NDRF ITBP, नेवी और एयर फोर्स के जवान एक-एक जिंदगियों को बचाने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं. और इसमें उन्हें काफी कामयाबी भी मिली है. इस ऑपरेशन के दौरान अबतक दो दर्जन से अधिक मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जबकि 32 मजदूरों का शव बरामद हुआ है. वहीं करीब 174 लोग अभी भी लापता हैं. आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट एके डबराल ने कहा कि तपोवन सुरंग के अंदर बोल्डर काफी मुश्किल पैदा कर रहे हैं. इसके साथ ही टनल में जलस्तर बढ़ रहा है, जिसकी वजह से भी काफी दिक्कतें आ रही हैं.

#ChamoliDisaster #Uttarakhand #IndianArmy #OneindiaHindi
Recommended