स्कूली बच्चों की गणवेश खरीदी में घोटाला, जांच शुरू

  • 3 years ago
शाजापुर। स्कूली बच्चों की गणवेश खरीदी के मामले में कलेक्टर के अधिकारों का अतिक्रमण कर नियम विरुद्ध खरीदी करने का मामला सामने आया है। इस पर कलेक्टर दिनेश जैन ने जांच के बाद आजीविका मिशन की डीपीएम प्रतिभा जैन को उनके दायित्वों से मुक्त करके जिला पंचायत में अटैच कर दिया है। दरअसल जिले में स्कूली बच्चों की गणवेश खरीदी के मामले में घोटाला सामने आया है। मामले में नियमों को दरकिनार कर इंदौर की एक ही दुकान से बच्चों की गणवेश का कटा हुआ कपड़ा एक ही कोटेशन पर खरीदने की जानकारी सामने आई है। मामले की शुरुआती जांच में ही जो तथ्य सामने आए हैं। उनसे माना जा रहा है कि यह बड़ा घोटाला है। देखना अब यह है कि मामले में जिम्मेदार विस्तृत जांच करते हैं या गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की इस कहानी को रफा-दफा कर दिया जाता है।

Recommended