जिला अधिकारी को जल की बर्बादी के लिए ट्वीट

  • 3 years ago
लखीमपुर-खीरी। स्टेट बैंक के पीछे बिल्डिंग में पानी का लगातार 1 माह से हो रहा जल बर्बाद आने वाले राहगीरों व पीछे दुकानों में निरंतर आ रही पानी की छीटे डेढ़ माह पहले बिल्डिंग के मालिक को आम जनमानस आसपास के व्यापारियों द्वारा दिए जाने के बाद उक्त समस्या का निस्तारण नहीं किया गया जिसको लेकर 1 माह पहले जिलाधिकारी को कुछ कर अवगत कराया गया था जिसका आज तक निस्तारण नहीं हो पाया है 1 महीने से लगातार आम जनमानस कर रहे जिला अधिकारी को जल की बर्बादी के लिए ट्वीट लेकिन पैसे के रसूख के आगे बिल्डिंग मालिक या इस संबंध में नहीं हो रही कोई कार्यवाही।