Coronavirus Wuhan से फैली या नहीं, WHO की Team ने दी अहम जानकारी | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Liang Wannian, head of expert panel on COVID-19 response at China's National Health Commission, attends the WHO-China joint study news conference on the study of origins of the coronavirus disease (COVID-19), at a hotel in Wuhan, Hubei province, China.

चीन के वुहान में कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के बाद WHO की टीम ने कहा है कि यहां दिसंबर 2019 से पहले कोरोना वायरस के कोई संकेत नहीं मिले हैं. न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने WHO के हवाले से यह जानकारी दी है. अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना वायरस की उत्पत्ति जानवर से नहीं हुई है. चीनी टीम के प्रमुख लियांग वेनिआन ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, 'दिसंबर 2019 के पहले यहां के लोगों में Sars-Cov-2 के फैलने के कोई संकेत नहीं हैं.

#Coronavirus #WHOTeam #LiangWannian #OneindiaHindi
Recommended