Delhi में 800 साल पुरानी Mai Sahiba की Dargah, सांप्रदायिक सद्भाव का है प्रतीक । वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Hidden behind the shops of Adhchini market in the bustling National Capital, New Delhi lays an 800-year-old Dargah of Mai Sahiba. She was the mother of 14th century Sufi Saint Hazrat Nizamuddin Auliya who is cherished and worshipped by people from near and far.

दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन की दरगाह का रास्ता तो सबको पता है लेकिन आईआईटी दिल्ली के पास अधचिनी गांव में करीब 800 साल पुरानी उनकी मां माई साहिबा और बहन की दरगाह भी है जहां बदायूं से आने के बाद उनकी मां रहीं थीं और निजामुद्दीन ने यहीं अपनी शुरूआती शिक्षा ग्रहण की थी। सभी धर्मों के क्षद्धालु सूफी संत के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करने के लिए इस पवित्र दरगाह पर आते हैं। साल 1250 में उनका निधन हो गया था और उन्हें उनके घर पर ही दफनाया गया, जहां आज ये दरगाह बनी है।

#MaiSahiba​ #CommunalHarmony​ #HazratNizamuddinAuliya​ #NewDelhi
Recommended