Mahim Dargah: Mahim Dargah पर पूरी होती हर मुराद, सांप्रदायिक सद्भाव का है प्रतीक । वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Located in Mahim Bazaar in Mumbai, the Dargah of Hazrat Pir Makhdoom Shah Baba is famous all over the country. People of all religions have deep faith in this dargah. People say that whoever prayed here got Baba's blessings. People of all religions take their vow and wishes and reach Baba's tomb. But for the first time in 120 years, this time Mahim Mela will not be held, while Urs will also be celebrated with simplicity.

मुंबई में माहिम बाजार में स्थित, हज़रत पीर मखदूम शाह बाबा की दरगाह पूरे देश में मशहूर है। सभी धर्मों के लोगों की इस दरगाह में गहरी आस्था है। लोगों का कहना है कि यहां पर जिसने भी मत्था टेका, उसे बाबा का आशीर्वाद मिला। सभी धर्मों के लोग अपनी- अपनी मन्नतें और ख्वाहिशें लेकर बाबा के मजार पर पहुंचते हैं। लेकिन 120 सालों में पहली बार इस बार माहिम मेला नहीं लग पाएगा, वहीं उर्स भी सादगी से मनाया जाएगा।

#MahimDargah #HazratMakhdoomAliMahimi #CommunalHarmony #Mumbai
Recommended