Farooq Abdullah को नमाज के लिए दरगाह जाने से रोका तो सरकार पर भड़कीं Mehbooba Mufti | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Former Jammu and Kashmir Chief Minister Farooq Abdullah has been prevented from going to the Hazratbal shrine in Srinagar on Friday on the occasion of Milad-un-Nabi by the Jammu and Kashmir administration. Farooq Abdullah's party National Conference has claimed this in a tweet, claiming that party president Farooq Abdullah in Jammu and Kashmir from his residence to offer Namaz on the occasion of Milad-un-Nabi Stopped from going out. According to the National Conference, Farooq Abdullah wanted to visit Hazratbal Dargah.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को मिलाद-उन-नबी के मौके पर श्रीनगर की हजरतबल दरगाह पर नमाज पढ़ने के लिए जाने से रोक गया है,. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) ने एक ट्वीट में ये दावा किया है,ट्वीट में दावा किया गया है कि जम्मू-कश्मीर में पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को मिलाद-उन-नबी के मौके पर नमाज पढ़ने के लिए उनके आवास से बाहर जाने से रोक दिया गया. नेशनल कांफ्रेंस के मुताबिक, फारुख अब्दुल्ला हजरतबल दरगाह जाना चाहते थे.

#EidMiladUnNabi 2020 #FarooqAbdullah
Recommended