India vs England 1st Test : Cheteshwar Pujara gets Bizzare out on Dom Bess delivery| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
India - Cheteshwar Pujara and Rishabh Pant steadied India after a top-order collapse as the hosts reached 154-4 at tea on day three of the first test against England in Chennai. The duo put on 81 runs for the fifth wicket after India was reduced to 73-4 earlier in the session Sunday after spinner Dom Bess took the prize wickets of Virat Kohli and Ajinkya Rahane cheaply. At the break, Pujara was batting on 53 not out, while Pant played a counterattacking knock to be unbeaten on 54 off 44 balls, with India still trailing England by 424 runs.

चेतेश्वर पुजारा अनलकी रहे. चेन्नई टेस्ट में जिस तरह से वो बल्लेबाजी कर रहे थे. लग रहा था कि चेतेश्वर पुजारा खूब रन बनाने वाले हैं. और दोहरा शतक तक जा सकते हैं. क्योंकि चेन्नई की पिच बल्लेबाजों को फेवर कर रही थी. पर गलत ढंग और अजीबोगरीब तरीके से चेतेश्वर पुजारा ने अपना विकेट गंवाया. और इसके बाद उन्हें खुद पर गुस्सा करते हुए भी देखा गया. हुआ कुछ यूँ कि भारतीय पारी के 51वें ओवर में डोम बेस ने बेहद ही छोटी गेंद फेंकी, जिसपर पुजारा ने लेग साइड पर करारा शॉट खेला. लेकिन गेंद शॉर्ट लेग पर खड़े डोम बेस की पीठ पर जा लगी और उछलकर सीधे रॉरी बर्न्स के हाथों में समा गई. पुजारा को अपने आउट होने पर यकीन नहीं हुआ. लेकिन टीम इंडिया के इस बल्लेबाज की पारी समाप्त हो गई.

#CheteshwarPujara #TeamIndia #DomBess
Recommended