आश्चर्य! सैकड़ों साल से हवा में झूल रहा है इस मंदिर का एक खंबा

  • 3 years ago
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले का लेपाक्षी मंदिर हैंगिंग पिलर्स (हवा में झूलते पिलर्स) के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। इस मंदिर के 70 से ज्यादा पिलर है जिसके बारे में कहा जाता है कि ये सभी हवा में झुलते हैं परंतु एक ऐसा पिलर्स है जिसे स्पष्‍टतौर पर हवा में झुलता हुआ देखा जा सकता है। बिना किसी सहारे के खड़ा यह पिलर हर साल यहां आने वाले लाखों टूरिस्टों के लिए बड़ी मिस्ट्री हैं। अंग्रेजों ने इस रहस्य को जानने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके।

Recommended