द नेचर्स अलार्म के तहत प्रोग्राम का आयोजन किया गया

  • 3 years ago
यूथ डेवलपमेंट सोसाइटी व आरव फाउंडेशन द्वारा संचालित प्रोग्राम द नेचर्स अलार्म के अन्तर्गत आयोजित पर्यावरण व जल संरक्षण गोष्टी का का आयोजन किया गया गोष्ठी का संचालन श्री संदीप वर्मा ने किया इस अवसर पर जनपद के 15 ब्लॉकों से स्वयं सेवक यूथ डेवलपमेंट सोसायटी उपस्थित रहे संस्था के विस्तारीकरण पर चर्चा करते हुए। संस्था के उपाध्यक्ष श्री संदीप वर्मा ने प्रस्ताव रखा की संस्था के द्वारा संचालित कार्यक्रम को और भी आगे बढ़ाने के लिए हमें सोसाइटी के हर गांव में सदस्यों की जरूरत है जिससे कि समाज के मजबूर असहाय लोगों की मदद की जा सके। संस्था के अध्यक्ष संजय वर्मा ने पर्यावरण और जल दोहन को चिंता का विषय बताया।उन्होंने यह बताया कहा आज के समय में जो भी जल संरक्षित कर लिया जाएगा भविष्य में उसका प्रयोग होगा यही सोच कर कार्य करे। उदय वीर उप प्रधानाचार्य रानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कॉलेज ने कहा कि हमें समाज से आग्रह करना होगा जिसके पास ज्यादा खेत है कुछ खेत के हिस्से को तालाब का स्वरूप दे क्योंकि प्रकृति द्वारा प्रदान किया हुआ जल जल में ही हमें हमें जल का भविष्य दिखता है।