युवराजदत्त महाविद्यालय लखीमपुर खीरी द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया
  • 3 years ago
नारी सुरक्षा ,स्वावलम्बन एवं सम्मान को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश सरकार एवं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार युवराजदत्त महाविद्यालय लखीमपुर खीरी द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान की शृंखला में आज अंतिम दिन दिनांक 08/03/2021 को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संचालिका डा० नूतन सिंह ने विषय प्रस्तावना रखते हुए बताया कि UNO की थीम - “women in leaderships- achieving an equal future in a COVID - 19 world" अर्थात् महिला नेतृत्व कोरोना काल में बराबर भविष्य प्राप्त करना ‘ है। अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डा० ज्योति पंत ने 16 अक्तूबर से चल रहे अभियान के दृष्टिगत के दृष्टिगत रखते हुए महाविद्यालय में वर्ष पर्यंत आयोजित कार्यक्रमों की आख्या प्रस्तुत की। इस अवसर पर नारी शक्ति की प्रतीक इनर्वहील क्लब नव दिशा की अध्यक्ष श्रीमती सपना कक्कड़ एवं ज़िला चिकित्सालय में महामारी विशेषज्ञ एवं कोरोना योद्धा डा० पूनम सिंह को मुख्य अतिथि समाजसेविका डा० इरा श्रीवास्तव( पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ) एवं प्राचार्य डा० डी० एन ० मालपानी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 
Recommended