Cheteshwar Pujara batted with four fingers in Gabba Test| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

Cheteshwar Pujara's grit and resilience was tested time and again by the Australian bowlers in the fourth innings of the Gabba Test but they couldn't shake his confidence and he went on to score a crucial half-century, laying the foundation for India's historic win. Despite coping several body blows, Pujara stuck to his game plan and tired out the Australia bowlers for close to two sessions. Talking about his match-defining knock, Pujara said that it was not easy for him to bat with a finger injury in the last two Test matches in Sydney and Brisbane.


गाबा टेस्ट पर एक किताब लिखी जाए तो हैरानी वाली बात नहीं होगी. न सिर्फ गाबा टेस्ट मैच, बल्कि पूरी सीरिज ही ऐतिहासिक रही. जहाँ भारत की टीम ने मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसी के घर में खदेड़ कर हराया. ब्रिसबेन टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और ऐतिहासिक जीत हासिल कर सीरिज पर भी कब्जा जमा लिया. इस मैच में कई खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया. पर जब आप चेतेश्वर पुजारा की तरफ देखेंगे तो पता चलता है कि कंगारू पेस अटैक के आगे ये खिलाड़ी दीवार की तरह खड़ा रहा. और कोई भी इस दीवार को हिला नहीं सका. चेतेश्वर पुजारा ने 56 रनों की साहसिक पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने पुजारा के शरीर को लगातार निशाना बनाया लेकिन वह चट्टान की तरह डटे रहे. पुजारा को शरीर पर 11 गेंदें लगी थी और दर्द के बावजूद वह बल्लेबाजी करते रहे.


#CheteshwarPujara #GabbaTest #TeamIndia