Odisha: College की Fees भरने के लिए मजदूरी करने को मजबूर Engineering की Student । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

Caught between poverty and misery, a 20-year-old poverty-ridden Dalit girl worked as a labourer under the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme (MNREGA) to pay for the pending dues in private engineering college and help her aged father in managing the household.

ओडिशा के पुरी जिले की रहने वाली एक दलित छात्रा रोजी ने लगन से इंजीनियरिंग पढ़ाई तो कर ली, लेकिन फीस चुकाने में नाकाम रही तो कॉलेज ने डिप्‍लोमा ही रोक लिया। अब वह दिहाड़ी मजदूरी करने को मजबूर है। इस पढ़ाई के लिए जो फीस दी जानी है, उसके लिए लोजी मनरेगा की मजदूरी कर रही हैं। कुल 24 हजार रुपये की फीस के लिए रोजी हर रोज मिट्टी उठाने और इसे दूसरी जगह पर ले जाने का काम करती हैं, जिसके लिए उन्हें 207 रुपये मिलते हैं।


#Odisha #EngineeringStudent #EngineeringCollege #ViralNews