Farmer Tractor Rally में हुड़दंग का जिम्मेदार कौन? Rakesh Tikait ने झाड़ा पल्ला | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Farmers on the Delhi border for two months today took out tractors against the agricultural laws of the central government. During this, there was a fierce clash between the police and the farmers. Many protesting farmers broke barricading places and entered inside Delhi and vandalized it. When asked about this, Rakesh Tikait, spokesperson of the Bharatiya Kisan Union, said that he had no information about the violent incident. Rakesh Tikait said that the rally is being peaceful. I do not know about violence.

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दो महीने से दिल्ली बॉर्डर पर जमे किसानों ने आज ट्रैक्टर निकाली. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच जमकर झड़प हुई. कई प्रदर्शनकारी किसान जगह-जगह बैरिकेडिंग तोड़ते हुए दिल्ली के अंदर घुस गए और तोड़फोड़ की. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें हिंसक घटना के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है. राकेश टिकैत ने कहा कि रैली शांतिपूर्ण हो रही है. मुझे हिंसा के बारे में जानकारी नहीं है.

#FarmersTractorRally #RakeshTikait #oneindiahindi

Recommended