खुशखबरी, 8000 रुपए टूट चुका है सोना, उच्चतम स्तर से चांदी 12500 रुपए सस्ती

  • 3 years ago
नई दिल्ली। Gold-Silver Weekly Update. सोने-चांदी( Gold-Silver) के लिए यह हफ्ता उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। सोने-चांदी( Sone-Chandi) की कीमत में उठा-पटक देखने को मिली। कभी सोना चमका, तो कभी चांदी की चमक फीकी पड़ी। शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमत( Gold Price) में बड़ी गिरवट देखने को मिली। सोना 0.52 फीसदी तक लुढ़क गया। MCX पर सोने की वायदा कीमत गिरकर 49190 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।