Harbhajan Singh announces his exit from Chennai ahead of 2021 IPL Auction| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Harbhajan Singh announced that his contract with Indian Premier League franchise Chennai Super Kings (CSK) has come to an end. Harbahajan, who played for the franchise in 2018 and 2019 seasons before pulling out of the 2020 edition, tweeted on Wednesday to thank CSK for "a wonderful 2 years." Harbhajan tweeted: "As my contract comes to an end with @ChennaiIPL, playing for this team was a great experience..beautiful memories made &some great friends which I will remember fondly for years to come..Thank you @ChennaiIPL, management, staff and fans for a wonderful 2years.. All the best.."


हरभजन सिंह को चेन्नई ने अपनी टीम से रिलीज कर दिया है. रिलीज और रिटेन किये गए खिलाड़ियों के एलान होने से पहले ही हरभजन सिंह ने खुद ही एलान कर दिया है. कि वो अब चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा नहीं हैं. और इससे चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका भी नहीं लगा है. ये तो पहले से ही तय था. जब भज्जी ने आईपीएल 2020 से खुद को किनारा कर लिया था. पर्सनल प्रॉब्लम का हवाला देते हुए उन्होंने कोरोना काल में न युएई जाने का फैसला किया था. आपको बता दें, हरभजन सिंह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि वह अब चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''चेन्नई सुपर के साथ मेरा कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है. इस टीम के साथ खेलना शानदार अनुभव रहा. खूबसूरत यादें और कुछ शानदार दोस्त बने, जिन्हें आने वाले सालों में मैं याद रखूंगा. शुक्रिया चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट, स्टाफ और फैन्स... दो शानदार साल... ऑल द बेस्ट.

#HarbhajanSingh #IPL2021 #CSK
Recommended