कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए गणतंत्र दिवस को लेकर कलेक्टर ने बैठक ली

  • 3 years ago
शाजापुर: कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन द्वारा गणतंत्र दिवस की परेड में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाईड, शौर्य दल आदि को सम्मिलित नहीं करने के निर्देश दिये गये हैं। परेड में केवल पुलिस, होमगार्ड, विशेष सशस्त्र बल आदि की टुकड़िया ही सम्मिलित होगी। गणतंत्र दिवस मनाए जाने के संबंध में विगत दिनों कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने राज्य शासन के आदेश के संबंध में निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस की परेड में बच्चों से संबंधित कोई भी कार्यक्रम नहीं रखें। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस पर अपने-अपने कार्यालयों में प्रात: 7.30 बजे से 8.00 बजे तक ध्वजारोहण करें। इसके पश्चात स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में होने वाले मुख्य समारोह में अनिवार्य रूप से सम्मिलित हो। मुख्य समारोह प्रात: 9.00 बजे शुरू होगा। समारोह में ध्वजारोहण के पश्चात परेड होगी एवं झांकिया निकाली जायेगी।

Recommended