कोरोना कंट्रोल को लेकर कलेक्टर ने ली महत्वपूर्ण बैठक

  • 4 years ago
शहर में लगातार दो दिन कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ने के कारण पुलिस व प्रशासन की चिंता की लकीरें भी बढ़ गई है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए महाकाल सवारी की ड्यूटी देने के बाद तत्काल मेला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में एसडीएम,तहसीलदार, एडिशनल एसपी, डीएसपी, सीएसपी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर व एसपी ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हर हाल में कोरोना को कंट्रोल किया जाए। इसके लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना अनिवार्य रहेगा । यदि कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसका चालन बनाया जाए और सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही सर्वे टीम को और अधिक सजग रहने के भी निर्देश दिए ताकि सर्वे में ही पॉजिटिव मरीजों को ट्रेस किया जा सके। बैठक में प्रशासन की और से Adm बिदिशा मुखर्जी, एसडीएम जगदीश मेहरा, राकेश मोहन त्रिपाठी, संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष गोस्वामी, संदीप शिवा, डॉ सुनीता परमार, तहसीलदार पूर्णिमा सिंघी, सुनील पाटिल, वहीं पुलिस विभाग की और से सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी, आकाश भुरिया, अमरेंद्र सिंह, सीएसपी पल्लवी शुक्ला, रजनीश कश्यप, एके नेगी, डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह राठौर आईपीएस डॉ रविंद्र वर्मा सहित इंसीडेंट कमांडर सभी सर्वे के डॉक्टर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही।

Recommended