शामली खनन तस्करी के मामले में फरार चल रहे दो डंपर चालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • 3 years ago
शामली के कांधला क्षेत्र में अवैध रेत से भरे डंफरों के मामले में फरार चल रहे दो डंफर चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक माह पूर्व पुलिस ने अवैध रेत से भरे दो डंफरों को पकड़ा था। दोनों डंफर चालक डंफरों को मौके पर हीं छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों डंफर चालकों की तलाश शुरू कर दी। शनिवार पुलिस ने फरार डंफर चालाक अफसर रावल पुत्र हाकम अली निवासी सैनी कालोनी थाना बापौली जिला पानीपत हरियाणा व फरमान पुत्र उमरदीन निवासी गांव थरिया थाना सदर पानीपत को उनके घरों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने दोनों डंफर चालकों को जेल भेज दिया है। 

Recommended