Rohit Sharma की बल्लेबाज़ी से प्रभावित हुए Ajay Jadeja, कही ये बात | Oneindia Sports

  • 3 years ago
The third match of the 4 match Test series between Team India and Australia is a draw. In this match, Team India's opener Rohit Sharma batted well in both innings, though he could score 26 runs in the first innings but in the second innings he hit a half-century. Former Team India's Batsmen Ajay Jadeja seems Impressed by the Hitman.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ड्रॉ रहा। इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाज़ी की, पहली पारी में वो भले ही 26 रन ही बना सके लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतक जड़ा और शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 71 रनों की शानदार साझेदारी की। 1968 के बाद ये पहली बार था जब ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय सलामी जोड़ी ने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतकीय साझेदारी की हो। इस मैच में रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी देख पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ अजय जडेजा उनसे काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

#INDvsAUS #AjayJadeja #RohitSharma

Recommended