विशेष प्रवर्तन अभियान 14 जनवरी तक

  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी: आबकारी, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीमें प्रत्येक गांव में अभियान चलाकर यह जानकारी जुटाएगी कि किसी सरकारी शराब की दुकान में अवैध शराब की बिक्री, अवैध बॉटलिग तो नहीं हो रही। यह टीमें विशेष अभियान 14 जनवरी चलाएंगी। डीएम शैलेंद्र सिंह ने जिले में सदर, मोहम्मदी, निघासन, पलिया, गोला, मितौली एवं धौरहरा में सात टीमों का गठन किया है। इसमें एसडीएम, सीओ आबकारी निरीक्षक शामिल हैं। गठित टीमें ढाबों, किराना फल व दूध वाहनों से भी अवैध मदिरा के परिवहन की शिकायत मिलने पर चेकिग करेंगी। राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर स्थित ढाबों पर टैंकर चालकों द्वारा अल्कोहल चोरी छिपे बेचे जाने पर भी निगाह रखेंगी। अवैध मदिरा के संदिग्ध स्थानों की सूची बनाकर कार्रवाई होंगी। इन पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

Recommended