Cricket Australia apologies Mohammed Siraj Over Racism incident| Oneindia Sports
  • 3 years ago
Cricket Australia apologised to the India team on Sunday and has started an investigation into the complaint lodged by the Indian players about racial abuse by part of the crowd during the third test at the cricket ground in Sydney. The Indian team had lodged an official complaint after play on Saturday after bowlers Jasprit Bumrah and Mohammed Siraj complained of hearing racist slurs while fielding near the boundary. On Sunday, Siraj complained to the umpire and identified some spectators in the stands after which police ordered six Australia fans to leave the ground.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को माफ़ी मांगनी पड़ी है. एक स्टेटमेंट जारी किया गया है जहाँ पर भारतीय खिलाड़ियों से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने माफ़ी मांगी है, और मांगनी भी चाहिए थी. ऑस्ट्रेलियाई फैन्स ने सारी मर्यादा लांघ दी है. भारतीय खिलाड़ियों को गालियाँ देनी शुरू कर दी. और ये सिलसिला पिछले तीन दिनों से चल रहा था. मैच के तीसरे दिन मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने मैच रेफरी से शिकायत की थी. जिसके बाद चीजों को संज्ञान में लिया गया. सिराज ने चौथे दिन पुलिस को उस जगह के बारे में बताया, जहां से आवाज आई थी. इसके बाद पुलिस ने छह ऑस्‍ट्रेलियाई दर्शकों को बाहर निकाल दिया. ऑस्‍ट्रेलियाई दर्शकों की इस हरकत पर क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने टीम इंडिया से माफी मांगी और सोशल मीडिया पर बयान जारी करके कहा कि इस तरह के व्‍यवहार के लिए क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया की जीरो टॉलरेंस नीति है.

#TeamIndia #Siraj #Sydney
Recommended