Mohammed Siraj breaks silence on Racial Abuse faced in Australian Tour| Oneindia Sports
  • 3 years ago
India fast bowler Mohammed Siraj on Thursday revealed that on-field umpires had offered his team the option of leaving the third Test against Australia midway after he was subjected to racial abuse by the crowd in Sydney. Siraj and his senior pace colleague Jasprit Bumrah faced racial abuse for two days at the Sydney Cricket Ground, forcing the Indian team management to lodge an official complaint with match referee David Boon. Cricket Australia later offered an unreserved apology for the incidents. Siraj, called a "brown monkey" by some spectators, had reported the matter to skipper Ajinkya Rahane.

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा ऐतिहासिक रहा. टीम इंडिया ने सीरिज जीतकर इतिहास रच दिया. कुछ खट्टी-मीठी यादें भी इस दौरे के साथ जुड़ी रही. मेलबर्न में शानदार जीत के बाद सिडनी टेस्ट मैच ड्रा. इसके बाद गाबा टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 32 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पर इस दौरे पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ कुछ विवाद भी देखने को मिले. दर्शकों ने बुरा बर्ताव भी किया. और इसके बाद क्रिकेट शर्मसार हुआ था. मोहम्मद सिराज को लोगों ने गालियाँ दी. नस्लीय टिपण्णी की. ये मामला काफी तूल पकड़ा था और बाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने माफ़ी भी मांगी. अब टीम इंडिया अपने देश लौट चुकी है. सभी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ जुड़ गए हैं. और भारतीय मीडिया से मुखातिब होने का भी समय मिल रहा है. तो इसी सिलसिले में मोहम्मद सिराज ने उस घटना का जिक्र मीडिया को संबोधित करते हुए किया.

#Siraj #WashingtonSunder #Gabba
Recommended