बर्ड-फ्लू की बीमारी के लक्षण और उससे बचाव के उपाय-पशु चिकित्साधिकारी

  • 3 years ago
जनपद में पक्षियों में एवियन इन्फ्लुएन्जा (वर्ड-फ्लू) की बीमारी नहीं है। इसकी जानकारी मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 जे.डी. सिंह ने दिया है। श्री सिंह ने कहा कि जनपद में पक्षियों में एवियन इन्फ्लुएन्जा (वर्ड-फ्लू) की बीमारी नहीं है। उन्होंने वर्डफ्लू के बीमारी के प्रकोप एवं उससे बचाव से सम्बंधित कई जानकारियां दीं। बताया की जनपद में अभी पक्षियो में एवियन इन्फ्लुएन्जा (वर्डफ्लू) की बीमारी नहीं पायी गयी है, विशेष रूप से जनपद के दमदम एवं अन्य पक्षी बिहार में पक्षियो के स्वास्थ्य के परीक्षण के बाद इसकी पुष्टि हुई है कि वर्डफ्लू बीमारी नहीं है। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ जे.डी. सिंह ने बताया की एहतियात के तौर पे शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में पी0पी0 किट एवं मास्क तथा वर्डफ्लू से बचाव की दवाये प्रचूर मात्रा में उपलब्ध है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बैठक में बताया की सभी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारियो /पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये गये है।

Recommended