कभी बेटियों की कब्रगाह कहे जाने वाले Barmer की बेटी ने रचा इतिहास

  • 3 years ago
Doctor Nirmal Chauhan, बाड़मेर। कभी बेटियों की कब्रगाह कहा जाने वाला राजस्थान (Rajasthan) का बाड़मेर (Barmer) जिला आज अपनी एक अलग और नई पचान बना रहा है। बाड़मेल जिले (Barmer) की बेटियां अब खुदा का ही नहीं, बल्कि अपने हौसलों के पंखों को परवान देकर जिले का नाम भी रोशन कर रही है। जी हां, आज हम आपको ऐसी ही एक बेटी के बारे में बताने जा रहे है जिसके चर्चा बाड़मेर के गांव, देहात से लेकर चौपाल तक हैं।

Recommended