Shubman Gill creates big record with his maiden fifty against Australia | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Playing in his second Test, Gill continued his form from the MCG games as he bettered his scores from the earlier game and amassed his maiden fifty of his career. By the virtue of that knock, Gill became only the fourth youngest Indian batsman to score a maiden half-century outside Asia, behind the current Indian coach Ravi Shastri (20 years 44 days), who scored his maiden fifty in England in 1982, Madhav Apte (20 years 108 days) against West Indies and Prithvi Shaw (20 years 112 days) against New Zealand last year.

सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल ने स्टीव स्मिथ के शतक ओवरशेडो कर दिया. शुभमन गिल ने मात्र 50 रनों की पारी खेली. पर दुनिया भर में उनकी तारीफ़ हो रही है. कई दिग्गज क्रिकेटरों ने कह दिया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में नया स्टार आ गया है. शुभमन गिल ने न सिर्फ पचासा जड़ा बल्कि कई रिकॉर्ड भी बना दिए. भारत के इस नौजवान बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया की पेस अटैक के सामने धैर्य का उदाहारण देते हुए दिलेरी पारी खेली. उन्होंने 101 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए और अपनी इस पारी में 8 चौके जड़े. पैट कमिंस ने शुभमन गिल को कैच आउट कराया. इंटरनेशनल क्रिकेट में ये शुभमन गिल का पहला पचासा भी है.

#ShubmanGill #Sydney #INDvsAUS
Recommended