Shubman Gill hits double century, breaks Gautam Gambhir’s record | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
India-A is currently playing test series against West Indies-A. In the third test between two sides, India-A were in strong situation at the end of third day. Indian young super star Shubman Gill scored a blistering double century in this match. He played a knock of 204 runs off 250 balls which included 19 fours and 2 sixes. Gill and Hanuma Vihari shared a partnership of 315 runs for the fifth wicket to guide team to a strong situation. Gill also broke the record of Indian legend Gautam Gambhir during the course of his innings.

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। भारत की सीनियर टीम के साथ-साथ इंडिया-A की टीम भी वेस्टइंडीज में सीरीज खेल रही है। फ़िलहाल इंडिया-A और वेस्टइंडीज-A के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंडिया-A की टीम तीसरे दिन की समाप्ति तक बेहद मजबूत स्थिति में आ गई है। इस मैच में भारत के युवा सुपरस्टार शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में दोहरा शतक ठोक दिया। इस पारी में इंडिया-A ने सिर्फ 15 रन पर अपने पहले 3 विकेट गँवा दिए थे। ऐसी स्थिति में गिल ने अपनी परिपक्वता का परिचय देते हुए एक शानदार पारी खेल डाली। गिल ने 250 गेंद में नाबाद 204 रन बनाए, और इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 2 छक्के लगाए।
Recommended