बाग में मरे पड़े मिले दर्जनों कौए, इलाके में फैली बर्ड फ्लू की दहशत

  • 3 years ago
शाहजहांपुर। देश मे धीरे धीरे बर्ड फ्लू का प्रकोप बढ़ रहा है जिसकी वजह से लोगो में अब दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है जिसके चलते एक बाग में दर्जनों कौवे मरे पड़े मिले जिसकी वजह से इलाके के ग्रामीणों में दहसत का माहौल व्यापत है। आपको बता दे कि पूरा मामला है जनपद बाराबंकी के कोतवाली बदोसराय के मुख्य चौराहा के पास सागौन की बाग में दर्जनों कौवे मरे पड़े मिले जिसकी वजह से आसपास के गांवों में लोगो के अंदर बर्ड फ्लू के फैलने की दहसत फैल गयी है लोगो ने इसकी जानकारी तुरंत क्षेत्रीय वन अधिकारी को दिया मौके पर पहुची वन विभाग की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Recommended