सिविल हॉस्पिटल की लिफ्ट में महिला फंसी, टेक्नीशियन की मदद से बाहर निकाला

  • 3 years ago
आज सुबह सिविल हॉस्पिटल की लिफ्ट में माधवपुरा निवासी एक महिला फस गई, बताया जाता है कि वह अपने पति को प्रथम तल पर स्थित हड्डी वार्ड में भर्ती कराने आई थी तथा चढ़ाव से चढ़कर पहली मंजिल पर पहुंची एवं लिफ्ट लेकर ग्राउंड फ्लोर पर उतर रही थी। अचानक लिफ्ट रास्ते में रूक गई, 1 घंटे की मशक्कत के बाद जब महिला को बाहर नहीं निकाला जा सका तो टेक्नीशियन की टीम को बुलाया गया, जिसकी मदद से जैसे- तैसे महिला बाहर आई। पहले भी इस शासकीय अस्पताल की लिफ्ट में कई बार मरीज तथा उनके परिजनों के साथ फसने का मामला सामने आया है, परंतु घटना के समय अस्पताल प्रबंधन सक्रिय होता है तथा समय बीतते ही ढाक के तीन पात हो जाते हैं।