कानपुर: किडनैप लैब टेक्नीशियन युवक की हत्या, 5 लोगों गिरफ्तार, परिजन बोले-पुलिस जिम्मेदार

  • 4 years ago
उत्तर पदेश के कानपुर के बर्रा से अपहृत लैब टेक्नीशियन के अपहरण केस में गुरुवार देर रात संजीत की हत्या की खबर सामने आई। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या की जा चुकी है। पुलिस अभी भी युवक की लाश की बरामदगी नहीं कर सकी है, उसकी तलाश जारी है। वहीं युवक की मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें एक महीने से अपहरण के इस मामले में कानपुर पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। इस किडनैपिंग केस में पुलिस पर आरोप भी लगे हैं कि उसने अपहृत युवक के परिजनों से अपहरणकर्ताओं को 30 लाख रुपए भी दिलवा दिए।कानपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि गुरुवार की रात पुलिस ने कुछ युवकों को पकड़ा, तब लैब असिस्टेंट संजीत यादव की हत्या का खुलासा हुआ। संजीत के अपहरण के मामले में उसके ही कुछ साथियों को पकड़ा गया था। उसकी हत्या 26-27 जून को ही की जा चुकी थी। हत्या के बाद फिरौती मांगी गई। अब हत्या के खुलासे के बाद पुलिस पांडव नदी में गोताखोरों की मदद से संजीत के शव की तलाश करा रही है।

Recommended