गाजियाबाद श्मशान घाट हादसा: 25 लोगों की मौत के बाद ईओ, जेई, सुपरवाइजर और ठेकेदार पर केस दर्ज

  • 3 years ago
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में श्मशान घाट में नवनिर्मित गलियारे की छत गिरने से हुए हादसे में मुरादनगर पालिका की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान, ठेकेदार अजय त्यागी, जेई सीपी सिंह सुपरवाइ आशीष समेत अन्य अज्ञात व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की FIR दर्ज की गई है। मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम के निर्देश पर गैर इरादतन हत्या, भ्रष्टाचार लापरवाही सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज क़िया गया है। बता दें कि इस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोकाकुल परिजनों को दो-दो-लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। साथ ही मंडलायुक्त और आईजी मेरठ को मुरादनगर हादसे की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

Recommended