Indian-China Tension: Pangong Lake में Patroling के लिए Army ने खरीदी आधूनिक Boat | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
As part of its efforts to strengthen its presence and deployment in the Pangong lake area in Ladakh, the Indian Army has signed a contract to acquire 12 boats which would be fully armed and used for patrolling and rapid troops` deployment in and around that area.

पैंगोंग इलाके में चीन की हर चाल पर नजर रखने और उसे नाकाम करने के लिए भारतीय सेना अब विशेष व्यवस्था करने जा रही है. भारतीय सेना ने इसके लिए 12 हाई परफॉर्मेंस बोट खरीदे हैं। मई 2021 से इन बोट्स की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। नौकाओं का संचालन और रखरखाव भारतीय सेना के इंजीनियर्स द्वारा किया जाएगा। इसके लिए सेना ने गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के साथ करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत 12 पेट्रोलिंग बोट्स सेना को सौंपा जाएगा।

#IndianChinaTension #PatrollingBoat #PangongLake #OneindiaHindi

Recommended