विपनेश पांडे ने महंत के चरणों में बैठ लिया आशीर्वाद

  • 3 years ago
अयोध्या जिले में बीकापुर के चौरे बाजार में खंडेश्वरी दास की तपस्थली पर हनुमान कथा स्थल पहुंचे कथा व्यास अमरनाथ पांडे के पुत्र विपनेश पांडे ने अयोध्या हनुमागढ़ी के महंत राजदास के चरणों मे बैठकर लिया आशीर्वाद कथा स्थल पर उनका भी हुआ स्वागत,विपनेश पांडे ने कथा स्थल पर पधारे पत्रकारो को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।

Recommended