नई साइकिल पाकर चहकी श्रमिकों की बेटियां

  • 3 years ago
भदोही:-प्रदेश सरकार के द्वारा सबका साथ सबका विकास के नारा साकार होते हुए धरातल पर दिख रहा है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के श्रमिकों की बिटिया साइकिल से स्कूल जाकर शिक्षा ले सकेंगी। सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में आज गुरुवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रतिमा मौर्य ने आयोजित कार्यक्रम में श्रमिकों की बेटियों को नि:शुल्क साइकिल वितरित किया। साइकिल पाने वाले छात्राओं के चेहरे एक उम्मीद कर मुस्कान देखने को मिली। उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना संचालित किया गया है, जिसके तहत छात्रवृत्ति के साथ ही योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्रियों को कक्षा 10 या कक्षा 12 उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में प्रवेशित होने पर आगे की पढ़ाई हेतु प्रेरित करने एवं विद्यालय जाने के लिए साइकिल प्रदान किया जा रहा है। सहायक श्रमायुक्त कार्यालय परिसर ज्ञानपुर में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए 23 साइकिलों का वितरण किया गया।