साइकिल की सवारी को महत्व देने वाले भावसार को किया सम्मानित
  • 3 years ago
शाजापुर। सेहत व पर्यावरण को लेकर यूथ होस्टल द्वारा शहर में भी साइकिल उत्सव शुरू किया गया। यह एसोसिएशन अब शहर में हर शनिवार को शहरवासियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और जिंदगी में ताजगी भरने का काम साइकिल चलाने के प्रति जागरूक करके करेगा। इसी कड़ी में स्टेडियम ग्राउंड पर 52 सालों से साइकिल चलाने वाले सत्यनारायण भावसार को सम्मानित किया गया। अभियान के प्रणेता हेमंत दुबे ने बताया कि सुबह 7 बजे से 125 साइकिलिस्ट को पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें सभी साइकिलिस्ट दुपाड़ा रोड, पुलिस लाइन, किला रोड होते हुए महुपुरा, महाराणा प्रताप चैक, टंकी चैराहा, एबी रोड से होते हुए पुनः स्टेडियम पहुंचे। यहां साइकिल चलाने के लाभ डॉ. पराग जैन ने बताए। शैलेष ठाकुर ने बताया कि साइकिल चलाने से हमारे शरीर के लाभ के साथ-साथ शहर में होने वाले प्रदूषण को भी खत्म किया जा सकता है।
Recommended