Weather Update: North India में सर्दी का सितम जारी, Delhi में 3 डिग्री पहुंचा पारा | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Snowfall continues in North India including Delhi NCR due to snowfall in the hill states Uttarakhand, Himachal and Jammu and Kashmir. The condition of the people in Delhi is cold. There has been shivering weather in Delhi on Thursday morning due to cold wave. It was very cold with heavy fog in Delhi today. Due to the cold wave, the minimum temperature was recorded at 3 degrees on Thursday, which was the coldest morning of this season. At the same time, due to dense fog, visibility in Delhi was very low.

पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. दिल्ली में सर्दी से लोगों का हाल बेहाल है. गुरुवार की सुबह दिल्ली में शीतलहर के चलते कंपकंपाने वाला मौसम रहा है। दिल्ली में आज घने कोहरे के साथ भीषण ठंड पड़ी। शीतलहर की वजह से गुरुवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक दर्ज किया गया जो इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही। वहीं, घने कोहरे की वजह से दिल्ली में विजिबिलिटी काफी कम रही.

#IndiaWeather #DelhiWeather #DelhiColdWave
Recommended