Weather Update: North India में शीतलहर से बढ़ी कंपकंपी, Delhi में और गिरा पारा | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Cold weather continues in northern India, including Delhi NCR. Cold wave conditions intensified in northern India after fresh snowfall in the Pahari areas. The mercury continues to fall in Delhi NCR. Due to which the problems of people have increased. In the national capital Delhi, the minimum temperature has dropped to near 3.6 degree Celsius. At present, people are unlikely to get relief from the cold. There is a possibility of mercury falling in Delhi NCR.

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है.पहाड़ी क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ गया। दिल्ली एनसीआर में पारा और गिरता जा रहा है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 3.6 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। फिलहाल लोगों को सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद कम ही दिख रही है. दिल्ली एनसीआर में पारा और गिरने की संभावना जताई गई है.

#IndiaWeather #DelhiWeather #DelhiColdWave
Recommended