Kissan Andolan : किसानों के समर्थन में किया पर्चा जारी, गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा किसान आंदोलन

  • 3 years ago
Kissan Andolan : किसानों के समर्थन में किया पर्चा जारी,
*पर्चा जारी कर की किसान आंदोलन को समर्थन की अपील*

*गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा किसान आंदोलन : वीरू धनोलिया*

लहार : सामाजिक कार्यकर्ता व किसान आंदोलन समर्थक वीरू धनोलिया व देवानंद नायक ने किसान आंदोलन के समर्थन में एक पम्पलेट जारी कर किसान आंदोलन के समर्थन की अपील की पर्चे में किसानों से जुड़े तीनो नवीन कानूनों पर प्रकाश डाला गया है तथा उनके दुष्परिणाम के बारे में जानकारी भी दी गई है जिससे किसान जागरूक हो सरकारी दावों और हकीकत पर भी प्रकाश डाला गया तथा गरीबो और किसानों पर क्या असर पड़ेगा यह सब बातें इस पर्चे के माध्यम से बताई गई है तथा किसानों से अपील की गई है कि वह आंदोलन से जुड़े और अन्य हमारे सभी किसान भाइयों को जागरूक करें प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वीरू धनोलिया व देवानंद नायक ने बताया कि यह आंदोलन हम जल्दी ही गांव गांव तक लेजाने वाले हैं यदि यह कानून वापस नही लिया गया तो किसान ,मजदूर ,खेतिहर मजदूर मेहनतकश वर्ग एक बडी क्रांति के बाध्य होगा यह पर्चे सयुंक्त रूप सेमध्यप्रदेश ,उत्तरप्रदेश ,राजस्थान, महाराष्ट्र व दिल्ली में जारी किये गए हैं इसमें मध्य प्रदेश में अवधेश दोहरे , छोटे सिंह रायपुरिया ,पंकज दोहरे व उत्तरप्रदेश में कामरेड संदीप निमेष ,राजस्थान में टीकम शक्य ,कमल बैरवा ,महाराष्ट से डॉ कल्पना ,डॉ सवर्णा ,दिल्ली से डॉ ललिता शाक्य पम्पलेट के माध्यम से सरकार की कृषि विरोधी काले कानून के बारे में जनजागरूकता अभियान चलाएंगे

Recommended