Crime News: मालपुरा के पिनलगढ दादू मठ में हुई डकैती में 8 जने गिरफ्तार 50 लाख से अधिक का सामान बरामद ।
  • 3 years ago
टोंक 1 जनवरी (नासिर खान)
टोंक जिले के मालपुरा कस्बे के पास पिनलगढ दादू मठ में हुई डकैती में 8 जने गिरफ्तार 50 लाख से अधिक का सामान बरामद ।
25 दिसंबर 2020 को रात्रि को समय करीब 2:00 बजे टेलीफोन थाना मालपुरा पर मिली सूचना की ग्राम पीनल गढ़ के पास दादू मठ में संत शिवदयाल महावीर दास बुद्धि प्रकाश स्वामी के साथ अज्ञात मुलजी मान द्वारा

डंडे से मारपीट कर चांदी का था 3 अंगूठियां एक सोने की चेन तीन सोने के मांदलिये व चांदी की छोटी बड़ी पायजेब आंवले, नेवरी ₹ 42हजार नगद वे 6 मोबाइल फोन तथा एक अल्टो कार जिसका नंबर आरजे 21 सीए 24 36 को लूट कर भाग गए थे ।


इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो टोंक पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के आदेश में इस पर संज्ञान लिया गया और साथ ही एक टीम बनाकर इस पर कार्रवाई की गई जिसमें टोंक व मालपुरा पुलिस को सफलता हासिल हुई जिसमें 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किए गए ।

आरोपियों में मुलजिम जीवन राम ने घटना के बाद लूट का सामान पूरा अपने पास रख लिया था ।
जिसने भागने के बाद शिव मंदिर धर्मशाला बजरिया सवाई माधोपुर में कमरा नंबर 5 किराए पर लिया लूट का संपूर्ण माल उस कमरे में रख कर कमरे में ताला लगाकर चाबी अपने पास रख ली एवं वापस मुलजिम गोपाल नंदू बरवा के पास जो घटना के 15 दिन पहले से ही वैष्णव धर्मशाला बजरिया सवाई माधोपुर में रुके हुए थे ।

अपना बैग एवं कागजात में कपड़े लेने के लिए चला गया एवं गोपाल नंदू भरवा को कहा कि माल तो भागते समय वही पर फेंक दिया था मुलजिम जीवनराम बिश्नोई की नियत पूरा माल अकेले हड़पने की थी गठित टीम द्वारा अथक प्रयास के बाद मुलजिम जीवन पुत्र रतनलाल सियाल उम्र 28 वर्ष निवासी चिराई थाना ओसिया जिला जोधपुर की निशा देवी से शिव मंदिर धर्मशाला बजरिया सवाई माधोपुर से संपूर्ण माल बरामद कर लिया गया है गठित टीम में चक्रवर्ती सिंह राठौड़ व्रत अधिकारी मालपुरा राजेश मलिक व्रत अधिकारी उनियारा गोपाल सिंह थानाधिकारी मालपुरा राधाकिशन उप निरीक्षक थानाधिकारी महेंद्रास, शिवजी लाल उप निरीक्षक थाना अधिकारी अलीगढ़, माल सिंह हेड कांस्टेबल 172 थाना मालपुरा निरंजन 478 थाना मालपुरा शंकरलाल 84 थाना मालपुरा जितेंद्र 242 थाना मालपुरा मोहम्मद इस्माइल 90 थाना मालपुरा सुरेश चावला 07 साइबर सेल राजेश कुमार 1042 साइबर सेल टॉक पप्पू दानी अब्दुल वहाब 35 ने अपनी सफलता पूर्वक इस कार्यवाही को अंजाम दिया उक्त घटना कुछ ही दिनों में टोंक पुलिस ने बड़ी महत्वपूर्ण सफलता के साथ हासिल की ।
Recommended