India vs Australia 2nd Test : R Ashwin breaks Muralitharan big record in Test| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Ravichandran Ashwin took the final wicket of the Australia innings as he cleaned up Josh Hazlewood with a delivery that came straight on and Hazlewood misjudged the length and line to be bowled for 10. This was Ravichandran Ashwin’s second wicket in the innings as Australia were bowled out for 200, giving India a victory target of 70 runs to win. when Ravichandran Ashwin took the wicket of Josh Hazlewood, he created a new world record which was previously held by Muttiah Muralitharan, the leading wicket-taker in Tests.

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर आश्विन ने एमसीजी में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस मैच में कुल पांच विकेट झटके. पहली पारी में अश्विन ने तीन विकेट हासिल किए. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड ओ आउट करते हुए अश्विन ने मुथैया मुरलीधरन के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार बाएँ हाथ के बल्लेबाज को आउट करने का रिकॉर्ड अश्विन के नाम हो गया है. जैसे ही अश्विन ने हेजलवुड को आउट किया. उन्होंने इतिहास रच दिया. मेलबर्न टेस्ट मैच तक भारत के इस ऑफ़ स्पिनर ने 375 विकेट हासिल किये हैं. जिसमें 192 बार उन्होंने लेफ्ट हैंडर्स को आउट किया है.

#JoshHazelwood #Ashwin #INDvsAUS

Recommended