सरकारी जमीन पर कब्जा

  • 3 years ago
फर्रुखाबाद नगर पालिका के कर्मचारियों ने आखिरकार श्यामनगर स्थित विवादित तालाब की जेसीबी से खुदाई शुरू कर दी है। नगरपालिका के ईओ रविन्द्र कुमार सांय 4 बजे विभागीय कर्मचारियों की टीम के साथ 2 जेसीबी, 12 ट्रैक्टर व डम्पर लेकर पहुंचे। मौके पर आईटीआई चौकी इंचार्ज राजीव कुमार यादव आदि दरोगा मौजूद रहे। दोनों जेसीबी से तालाब की मिट्टी की खुदाई की गई। ट्रैक्टर व डम्परों से मिट्टी पटेल पार्क में डाली गई। सांय 6.30 बजे तक करीब 50 ट्राली मिट्टी की खुदाई की गई। मौके पर कानूनगो विजय पाठक, लेखपाल प्रमोद सिंह भी डटे रहे। दो दिन पूर्व नगरपालिका की टीम तालाब की खुदाई करने जेसीबी लेकर गई थी। लेकिन तालाब पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं ने कर्मचारियों को मिट्टी नही खोदनी दी। ईओ रविन्द्र कुमार ने आयुष रस्तोगी, प्रदीप गुप्ता व उनके सहयोगियों के विरूद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के कारण ही भू-माफिया विरोध करने नही पहुंचे।लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा, रामलडैते राजपूत, धर्मेन्द्र राजपूत, आढती रिंकू वर्मा, प्रेमपाल सिंह एडवोकेट, रामबरन एडवोकेट एवं महेश चन्द्र वर्मा ने आज डीएम को पुनः प्रार्थना पत्र देकर सरकारी तालाब को भू-माफियाओं के अवैध कब्जे से मुक्त कराये जाने की गुहार लगाई थी।
डीएम को अवगत कराया गया कि भू-माफिया आयुष रस्तोगी, रवि रस्तोगी, प्रदीप गुप्ता, आदित्य गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि ने मोहल्ला श्याम नगर स्थित सरकारी सडक के निकट सरकारी तालाब पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और प्लाटिंग से जमीन बेचने का प्रयास कर रहे है। डीएम को ध्यान दिलाया गया कि हम लोगों ने 29 अक्टूबर को शिकायत की थी। आपके निर्देश पर एसडीएम सदर ने कार्य को रूकवा दिया था। लेकिन भू-माफियाओं की मिली भगत से तालाब को मिट्टी डालकर भर दिया गया।

पूर्व में नगरपालिका के ईओ तालाब खुदवाने गये थे, तो भू-माफिया ने पालिका कर्मियों को डरा धमकाकर भगा दिया था। शिकायती पत्र को गम्भीरता से लेकर डीएम ने लापरवाही बरतने के कारण फर्रूखाबाद के इंस्पेक्टर को जमकर हडकाया और कहा कि सरकार चाहती है कि तालाब से अतिक्रमण हटे। इसी दौरान इंस्पेक्टर द्वारा डीएम को राजनैतिक दबाब के बारे में बताया गया।तो डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुये इंस्पेक्टर से कहा कि कितना भी बडा प्रेशर हो तालाब से अवैध कब्जा हटना चाहिए। डीएम के कडे रूख पर तहसीलदार सदर नगरपालिका ईओ आरआई भारी पुलिस बल के साथ सांय मौके पर पहुंचे ।

Recommended