India vs Australia : BCCI announces Cheteshwar Pujara as new Vice Captain | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
For the third time in his career, Ajinkya Rahane will don the captain's hat as he will be leading Team India in the final three Test matches of the Border-Gavaskar Trophy. Virat Kohli, India's all-format captain, returned home after the pink-ball Test for the birth of his first child. Rahane, who was named Kohli's deputy before the start of the 2016/17 season, had made his captaincy debut against Australia in 2017. A year later, he once again led the Test side when Kohli missed the one-off Test against Afghanistan.

कप्तान विराट कोहली वापस भारत लौट आए हैं. विराट कोहली पहली बार पिता बन रहे हैं. और इसी वजह से उन्होंने छुट्टी ली है. पहले टेस्ट मैच में कोहली ने कप्तानी की थी. जिसमें टीम इंडिया को आठ विकेटों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. कोहली के जाने के बाद अब भारत की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के हाथों में है. रहाणे बाकी के बचे तीन टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए नजर आएँगे. पर बड़ा सवाल ये है कि भारत ने उपकप्तान इस सीरिज के लिए किसे बनाया है? जी हाँ, बीसीसीआइ ने टीम का उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा को नियुक्त किया है. उन्हें तीन टेस्ट मैचों के लिए ये जिम्मेदारी दी गई है.

#Pujara #Rahane #Melbourne
Recommended