'पॉन्ड मैन': एक ऐसा चरवाह जिसने भेड़ बेचकर बना डाले 16 तालाब, आज पूरा देश कर रहा सलाम

  • 3 years ago
कर्नाटक के एक छोटे से गांव में रहने वाले 72 साल के चरवाहे कलमाने पिछले कई सालों से अपने क्षेत्र में तालाबों के निर्माण में लगे हुए हैं और चार दशक में वे अपने दम पर 16 तालाबों का निर्माण भी कर चुके हैं। इसके लिए उन्होंने अपने और अपने बेटे के लगभग 10 लाख रूपए खर्च कर दिए हैं। उन्होंने ये पैसा अपनी कई भेड़ों को बेचकर भी इकट्ठा किया है।

#Pond_Man #पॉन्ड_मैन #कलमने_कामेगैड़ा

Recommended