UK से लौटे यात्रियों को महाराष्ट्र में किया गया Quarantine, कर्नाटक ने भी जारी की गाइडलाइन

  • 3 years ago
ब्रिटेन में कोरोनावायरस (Coronavirus) में म्यूटेशन की बात सामने आने के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है........ कई देशों ने कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए हैं........ अब तक 25 देशों ने ब्रिटेन की फ्लाइट्स पर रोक लगा दी हैं....... सऊदी अरब ने इससे भी बड़ा फैसला लेते हुए एक हफ्ते के लिए सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया...... भारत ने भी ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है.... तो वहीं यूरोप से आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है.

#Covid19India #CoronaMutation #UKCovid19