Ind vs Aus: All-rounder Ravindra Jadeja set to Return for 2nd Test at Melbourne? | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Indian cricket team's star player Ravindra Jadeja was injured during a T20 series against Australia following a concussion and a hamstring injury. Because of this, he could not play in the last two T20s and the first Test in Adelaide. Now the team management is hoping that he will be fit before the Ind vs Aus 2nd Test in Melbourne.

भारतीय टीम मैनेजमेंट इस सप्ताह के अंत से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले रविंद्र जडेजा की चोट पर करीबी नजर रखे हुए है और अगर यह ऑलराउंडर फिट होता है तो प्लेइंग इलेवन में हनुमा विहारी की जगह ले सकता है। पहले टी20 इंटरनेशनल के दौरान जडेजा के सिर में चोट लगी थी और इसके बाद उनके पैर की मांसपेशियों में भी खिंचाव आ गया था जिसके कारण वह पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे।

#IndvsAus #RavindraJadeja #TeamIndia